Muhavare(Idioms)(मुहावरे)


(अंक-संबंधी मुहावरे)

तीन-तेरह होना (तितर-बितर होना)- माधो के मरते ही उसके सारे लड़के तीन-तेरह हो गये।

नौ-दौ ग्यारह होना (भाग जाना)- आज उसे बहुत मार पड़ती, खैरियत हुई कि वह नौ-दो ग्यारह हो गया था।

चार चाँद लगाना (और सुंदर लगना)- गोरे तन पर नीली साड़ी, मानो चार चाँद लग गये।

उन्नीस-बीस का अंतर होना (थोड़े का फर्क)- उन दोनों लड़कों की प्रतिभा में उन्नीस-बीस का अंतर है।

एक का तीन बनाना (अनुचित लाभ उठाना)- जब युद्ध छिड़ता है तो व्यापारी एक का तीन बनाने लग जाते हैं।

एक लाठी से सबको हाँकना (उचित-अनुचित का ज्ञान नहीं होना)- भाई! सभी लड़के एक तरह के नहीं होते अतः सभी को एक लाठी से क्यों हाँकते हो ?

डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकाना (अलग रहना)- डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकाने से कोई सामाजिक कार्य नहीं हो सकता।

दो टूक कहना (साफ-साफ कहना)- आपको भला लगे या बुरा, मैं तो दो टूक ही कहूँगा।

दो नाव पर पैर रखना (अनिश्चित विचार का मनुष्य)- दो नाव पर पैर रखने से सफलता नहीं मिलती।

तीनों लोक सूझना (आँखों के आगे अँधेरा छाना)- जमींदारी छिन जाने पर राय साहब को तीनों लोक सूझने लगे।

तीन कौड़ी का होना (बरबाद होना)- लड़का कुसंगति में पड़ कर तीन कौड़ी का हो गया।

तीन-तेरह में न रहना (किसी झगड़ा-फ़साद में न रहना)- भाई हम तो अपना काम करते हैं। तीन-तेरह में नहीं रहते।

चारो खाने चित्त गिरना (बुरी तरह हार जाना)- उसने ऐसी चाल चली कि प्रतिपक्षी चारो खाने चित्त गिर गये।

पाँचवाँ सवार होना (अपने को बड़ों में गिनना)- एकाध पुस्तक लिखकर कुछ लोग पाँचवा सवार होना चाहते हैं।

छौ-पाँच में पड़ना (असमंजस में पड़ जाना)- मैं इस पद को स्वीकार करूँ या न, छौ-पाँच में पड़ गया हूँ।

सात घाटों का पानी पीना (अनुभवी होना)- तुम उसे ठग नहीं सकते, वह तो सात घाटों का पानी पी चुका है।

आठ-आठ आँसू बहाना (बहुत रोना)- पंडितजी की मृत्यु पर सभी आठ-आठ आँसू बहाने लगे।

(रंग संबंधी मुहावरे)

लाल-पीला होना (क्रुद्ध होना)- भाई मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा जो लाल-पीले हो रहे हो।

लाल बत्ती जलना (दीवाली होना)- अब उस सेठ की बात क्या पूछते हो ? उसके यहाँ तो लाल बत्ती जल गयी।

लाली रह जाना (प्रतिष्ठा निभ जाना)- चलो ! जीत जाने से मुँह की लाली तो रह गयी।

स्याह होना (उदास होना)- डाँट पड़ते ही बेचारा स्याह हो गया।

(पुराकथा-संबंधी मुहावरे)

त्रिशंकु बनना (न इधर का न उधर का)- मैं सोच ही नहीं पाता क्या करूँ, त्रिशंकु बना हूँ।

लंकादहन करना (नेस्तनाबूद करना)- यदि पाकिस्तान हमसे भिड़ा, तो लंकादहन कर देंगे।

ब्रह्मास्त्र छोड़ना (अंतिम अस्त्र छोड़ना)- सत्याग्रह का नारा क्या था, ब्रह्मास्त्र छोड़ना था।

धनुष तोड़ना (अत्यंत कठिन कार्य करना)- देखें इस मुक्ति आंदोलन का धनुष कौन तोड़ता है ?

भीष्म प्रतिज्ञा करना (कसम खाना या दृढ़ निश्र्चय करना)- महात्मा गाँधी ने देश को स्वतंत्र करने की भीष्म प्रतिज्ञा की थी।

विभीषण बनना (देशद्रोही बनना)- विभीषण बनना देश-प्रेमियों को शोभा नहीं देता।

महाभारत मचना (झगड़ा होना)- आज दोनों दलों में महाभारत मच गया।

राम कहानी कहना (अपनी दुःख-गाथा सुनाना। कभी आप निश्र्चिंत रहेंगे, तो अपनी राम कहानी सुनाऊँगा।

लक्ष्मी नारायण करना (भोग लगाना)- पंडितजी ने जब लक्ष्मी नारायण किया, तो हमलोगों को प्रसाद मिला।

वेद-वाक्य मानना (प्रमाण मानना)- मैं गुरु की आज्ञा को वेद-वाक्य मानता हूँ।

अंग्रेजी शब्दों के मेल से बने मुहावरे

अंडर-ग्राउंड होना- (फरार होना)

एजेंट होना- (दलाली करना)

ऐक्टिंग करना- (दिखावा करना)

क्यू में लगा रहना- (बहुत देर तक प्रतीक्षा करना)

कंट्रोल करना- (नियंत्रण करना)

ग्रीन सिगनल देना- (आदेश देना)

ट्रंप-कार्ड छोड़ना- (अंतिम कोशिश लगा देना)

ड्यूटी बजाना- (काम पर केवल समय काटना)

डबल रोल करना- (दोतरफा मेल का बरताव करना)

डिक्टेटर होना- (अत्याचारी होना)

तूफान मेल छोड़ना- (जल्दी करना)

नंबर आना- (अवसर मिलना)

नंबर मारना- (आगे निकल जाना)

पलस्तर करना- (पक्का करना)

पॉकेट गरम करना- (घूस देना, लेना)

पॉलिश करना- (साफ करना, चापलूसी करना)

पार्सल करना- (कहीं भेज देना)

पेंशन देना, लेना- (छुट्टी देना, बिना मेहनत का पैसा लेना)

पैरेड करना- (यूँ ही चक्कर मारना)

फिट करना, होना- ( बिलकुल ठीक उतरना)

फ़िल्म-स्टार बनना- (बहुत दिखावटी होना)

फोर टवेंटी करना, होना- (धोखा देना, धोखेबाज होना)

बटरिंग करना- (चापलूसी करना)

ब्लैंक चेक काटना- (मुँहमाँगी चीज देना)

ब्लैंक मारकेटिंग करना- (चोरबाजारी करना)

ब्लैकमेल करना- (भ्रष्टाचार करना, भ्रष्ट लेनदेन करना)

ब्रेक लगाना, लगना- (रुकावट डालना, रुकावट में पड़ना)

बैक-ग्राउंड में रहना- (छिपकर काम करना)

बैरंग लौटाना, लौटना- (खाली हाथ, असफल)

बैलून हो जाना- (फूलकर कुप्पा होना)

वीटो पावर लगाना- (अपना निषेधाधिकार प्रयुक्त करना)

मार्के की बात कहना- (महत्त्वपूर्ण बात बताना)

मूड आफ होना- (मन नहीं लगना)

राउंड टेबुल करना- (विचार विनिमय करना)

रिंग-लीडर होना- (दुष्टों में) प्रमुख होना।

रकार्ड तोड़ना- (विजयी होना)

रेकार्ड की तरह बजना- (बिना विराम बोलते जाना)

रेकार्ड रखना- (हिसाब रखना)

रेकार्ड कायम करना- (बेजोड़ सफलता प्राप्त करना)

लाटसाहब बनना- (अपने को बड़ा समझना)

लौटरी निकलना- (एकाएक बहुत धन मिल जाना)

लैस होना- (तैयार होना, संयुक्त होना)

लेक्चर छाँटना- (केवल बोलना)

सोडावाटर का जोश होना- (क्षणिक जोश होना)

स्टेपनी बनना- (किसी का दुमछल्ला बनना)

हुलिया टाइट करना- (दिमाग दुरुस्त करना)

हिट होना- (अत्यंत सफल होना)

हीरो बनना- (नेता बनना)

हाइटवाश करना- (इच्छा पर पानी फेर देना)

हैंडनोट लिखना- (पक्का प्रमाण दे देना)