Vigyapan Lekhan (Advertisement Writing)- विज्ञापन लेखन


विज्ञापन लेखन - (Advertisement Writing)

(12) आपके पिताजी अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं। इसके लिए पूरा विवरण देते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

सेल!
पुरानी कार के दाम पर एकदम नई कार
खुशियों का खजाना अपार
एक वर्ष पुरानी स्विफ्ट मारुति कार सफेद रंग
कीमत 200000/मात्र
जल्दी आओ जल्दी पाओ
सुनहरा मौका हाथ से छूटने न पाए
आइए सस्ते दाम में कार अपने नाम कीजिए।
मोहित शर्मा
76/2
चांदनी चौक
नई दिल्ली।

(13) अतिवृष्टि के कारण कुछ शहर बाढ़ ग्रस्त हैं। वहाँ के निवासियों की सहायतार्थ सामग्री एकत्र करने हेतु एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

दान एक पुण्य
आइए पुण्य कमाइए
रोटरी क्लब की ओर से
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता
आपकी सहायता किसी की जिंदगी
को सुरक्षित कर सकती है।
तो देर किस बात की
गाँधी मैदान में आकर अपना सहयोग
दें ...... (सहयोग राशि कुछ भी हो सकती है)
शिविर 7, 8, 9 अप्रैल 2019 तक ही।
अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें-
7956645321, 011-254639
रोटरी क्लब ऑफिस
गाँधी मैदान, जनकपुरी
नई दिल्ली।

(14) पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाये गए विज्ञापन

पर्यावरण जागरूकता दौड़ दिनांक 16 अगस्त 20XX को इण्डिया गेट से शुरू होगी।
पर्यावरण यानी पौधों का वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु निम्न वर्गों में दौड़ों का आयोजन किया जा रहा है।
10 किमी की दौड़- भारतीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा
5 किमी की दौड़- महिलाओं के लिए
1 किमी की दौड़- वरिष्ठ नागरिकों के लिए
आप अपना पंजीकरण 10 10 अगस्त, 20XX तक करवा सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक-एक टी शर्ट दौड़ शुरू होने से पहले मिलेगी।
संयोजक- दिल्ली संघ
फोन नं. 2356XXXXXX

(15) विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुओं की प्रदर्शनी के प्रचार हेतु लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर हस्तकला प्रदर्शनी

सूचना
विद्यालय वार्षिकोत्सव कमेटी

भारती स्कूल, आगरा .........................................................20 अगस्त, 20XX
हमारे विद्यालय में 25 अगस्त, 20XX को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उसी दिन विद्यालय के क्रीड़ांगन में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। जो लोग प्रदर्शित वस्तुओं को खरीदने के इच्छुक होंगे वो सीधे उस स्टाल से खरीद सकते हैं।
सभी विद्यार्थियों के परिवारीजन वार्षिकोत्सव व प्रदर्शनी में आमन्त्रित है।
सेक्रेटरी
विद्यालय वार्षिकोत्सवकमेटी
भारती स्कूल, आगरा

(16) आप एक अच्छे चित्रकार हैं। अपने चित्रों की प्रदर्शनी के लिए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

अ. ब. स. विद्यालय
अ. ब. स. नगर

दिनांक- 00/00/00............... दिन- 0000

चित्रकला की प्रदर्शनी

विशेषताएँ
(क) सभी प्रदर्शित चित्र स्वानिर्मित हैं।
(ख) इन चित्रों के निर्माण में किसी भी प्रकार की मशीन का प्रयोग नहीं किया गया है।
(ग) सभी चित्र स्व-नवीन प्रतिभा के परिचायक हैं।
(घ) चित्रों का निर्माण प्राकृतिक संसाधनों से किया गया है।
(ड़) सभी चित्र स्वस्थ मनोरंजन और चित्त को प्रसन्न रखने में सहायक हैं।
(च) कुछ विशेष चित्र उचित मूल्य पर विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
प्रदर्शनी का समय-प्रातः 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक।

प्रदर्शनी का स्थान-नगर का सभागार।
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें- 777777777
अवश्य आएँ! लाभ उठाएँ! अमूल्य धरोहर पाएँ!
जनहित में प्रसारित।

(17) अपनी पुरानी साइकिल की ब्रिकी के लिए 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

बिक्री के लिए उपलब्ध

'मल्टी स्टार साइकिल' (1 साल उपयोग करी हुई)
ध्यान दें, बिल्कुल नई दशा में एक पुरानी साइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध है। रंग लाल, आधुनिक उपकरणों, से युक्त, चाल में हल्की साइकिल उपलब्ध है। बच्चों को स्कूल भेजने वाली, बड़ों से व्यायाम कराने वाली अच्छी साइकिल उपलब्ध है।

(मूल्य आदि की विशेष जानकारी के लिए संपर्क
करें- मों. नं. 0000000000)
पता:- अ ब स कॉलोनी
अ ब स नगर

संस्थापक- अ ब स
संपर्क सूत्र- 0000000000
संपर्क की तिथि- 00/00/0000

(18) विद्यालय के 'रंगायन' द्वारा प्रस्तुत नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन, समय, टिकट-दर आदि की सूचना देते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 25 शब्दों में लिखिए।

आषाढ़ का एक दिन

''रंगायन'' द्वारा प्रस्तुत
निर्देशक एवं निर्माता- राज उपाध्याय
नाटक ''आषाढ़ का एक दिन''
दिनांक- 26 जनवरी, 20XX
स्थान- श्री राम सेंटर, मंडी हाउस, दिल्ली
समय- प्रातः 9:00-11:00 बजे
सायं- 5:00-7:00 बजे
टिकट-दर-250= प्रति सीट
पात्र परिचय-रामा यादव, मयंक गुप्ता, विनीत खत्री, मीनल जैन
संपर्क करें- दूरभाष: 0119899223356/www. rangayan.com

(19) अपनी पुरानी पुस्तकें गरीब विद्यार्थियों में सबसे कम दामों में वितरण करने के लिए एक विज्ञापन लगभग 25 शब्दों में लिखिए।

निःशुल्क पुस्तक वितरण

इच्छुक विद्यार्थी सम्पर्क करें !!

सी. बी. एस. ई. पाठ्यक्रम की अंग्रेजी
माध्यम की कक्षा नवीं, दसवीं, ग्याहरवीं
और बारहवीं की पुरानी किताबों को
सबसे कम दामों में खरीदने के लिए
संपर्क करें।

स्थान : मदर डेयरी, पटपडगंज,
दिल्ली : 1100031
दूरभाष : कत्याल बुक स्टोर : 009999337925

(20) अपने पुराने मकान का विवरण देते हुए उसकी बिक्री के लिए लगभग 25 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए।

बिकाऊ है

रोहिणी में एक दो मंजिला, 500 फीट जमीन पर बना पाँच साल पुराना मकान बिकाऊ है। तीन कमरे, रसोई, बॉलकनी और गाड़ी पार्किंग की पर्याप्त सुविधा। इच्छुक ग्राहक सम्पर्क करें। दूरभाष 085439468 । anilgarg @yahoo.com

(21) अपने पिताजी की पुरानी कार की बिक्री हेतु विवरण देते हुए लगभग 25 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए।

कार खरीदे

आइए और ले जाइए आपकी सपनों की गाड़ी, जो सिर्फ मिलेगी 2,00,000/- में। मारुति वैगन-आर, मॉडल 2010, नीले रंग की शानदार कार, मात्र 90,000 किमी. चली। कार के साथ आपको एक निश्चित उपहार भी मिलेगा। सम्पर्क करें- अरमान, दरियागंज, दिल्ली।

दूरभाष- 011244398731

(22) अपने पुराने घरेलू फर्नीचर को बेचने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

फर्नीचर बेचने के लिए विज्ञापन

बिकाऊ है
घरेलू फर्नीचर (सिर्फ दो साल पुराना)

*डबल बैड- 2
*डाइनिंग टेबल (6 कुर्सियों वाली) -1
*दो आराम कुर्सियों
*लकड़ी की एक अलमारी (साइज-6 फीट × 3 फीट1/2
*5 सीटों वाला सोफा सेट - 1
*सभी सामान बेहद कम दामों में उपलब्ध है।
संपर्क करें:
नाम व फोन नम्बर