Vigyapan Lekhan (Advertisement Writing)- विज्ञापन लेखन
विज्ञापन लेखन - (Advertisement Writing)
यहाँ विज्ञापन लेखन का महत्वपूर्ण उदाहरण दिया जा रहा है, जो विद्यार्थियों के लिए बहुत काम आयेंगे।
(1) एक वाटर प्यूरीफायर कंपनी का विज्ञापन 25-50 शब्दों में लिखिए।
(i) उत्पाद का नाम
(ii) उत्पाद की विशेषताएँ
(iii) प्राप्ति स्थान या संपर्क हेतु पता और फोन नंबर
(2) कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति को ओ धनात्मक (O+) रुधिर की आवश्यकता है,
उसके लिए विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में बनाइए।
(3) आपका अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान उच्चकोटि का है। आप अपने भाषा ज्ञान
का लाभ उठाकर गर्मियों की छुट्टियों में अर्थोपार्जन करना चाहते है। एक विज्ञापन लगभग
25-50 शब्दों में लिखिए।
(4) गौरी ज्वैलर्स की ओर से लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(5) किसी गारमेंट्स के मालिक की ओर से कपड़ों की सेल का विज्ञापन 25-50 शब्दों
में तैयार कीजिए।
(6) उत्तम गुणवत्ता की कॉपियाँ अथवा नोटबुक्स बनाने वाली कंपनी की ओर से लगभग
25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(7) एक प्रसिद्ध मोबाइल फोन कंपनी की ओर से लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(8) ऑनलाइन शॉपिंग डॉट कॉम कंपनी की ओर से ऑनलाइन खरीदारी के बारे में
जानकारी देते हुए कंपनी की ओर से लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(9) योग दिवस पर 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(10) 'विश्व जल दिवस' पर 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(11) विद्यालय की कार्यानुभव-प्रयोगशाला में बनी मोमबत्तियाँ तथा अन्य उपयोगी
वस्तुओं की बिक्री हेतु लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
(12) विद्यालय के 'रंगायन' द्वारा प्रस्तुत नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन,
समय, टिकट-दर आदि की सूचना देते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 25 शब्दों में लिखिए।
(13) बोतलबंद पानी विक्रेता कंपनी की ओर से 25-50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।
(14) ट्यूबलाइट्स निर्माता कंपनी की ओर से 25-50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।
(15) ऑनलाइन शॉपिंग डॉट कॉम कंपनी की ओर से ऑनलाइन खरीदारी के बारे में
जानकारी देते हुए कंपनी की ओर से
लगभग 25 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।
(16) बॉल पेनों की एक कंपनी सफल नाम से बाजार में आई हैं। उसके लिए एक विज्ञापन
लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।
(17) सूती वस्त्र तैयार करने वाली कंपनी 'क-ख-ग पैरहन' की ओर से दी
जा रही छूट का उल्लेख करते हुए एक विज्ञापन का आलेख
लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।
(18) दिल्ली पुस्तक मेले में भाग ले रहे 'क-ख-ग प्रकाशन' की ओर से
लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए।
(19) अपने विद्यालय की संस्था 'पहरेदार' की ओर से जल का दुरुपयोग
रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए।
(20) विद्यालय की कलविधि में कुछ चित्र (पेंटिग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
इसके लिए एक विज्ञापन लगभग 50 श ब्दों में लिखिए।
(21) विद्यालय की कार्यानुभव-प्रयोगशाला में बनी मोमबत्तियाँ तथा अन्य
उपयोगी वस्तुओं की ब्रिक्री हेतु लगभग 25 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए।
(22) आपकी माँ बहुत अच्छी चाकलेट्स बनाती है। उन्हें बेचने के लिए
आकर्षक विज्ञापन लगभग 20-25 शब्दोंमें बनाइए।