Vigyapan Lekhan (Advertisement Writing)- विज्ञापन लेखन


विज्ञापन लेखन - (Advertisement Writing)

(1) सड़क पर टहलते हुए आपको एक बैग मिला, जिसमें कुछ रुपये, मोबाइल फोन तथा अन्य कोई महत्त्वपूर्ण कागजात थे। लगभग 25 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए कि अधिकारी व्यक्ति आपसे संपर्क कर अपना बैग ले जाएँ।

सर्वजन को सूचित किया जाता है कि दिनांक 8 अक्टूबर, 2020 को मुझे एक बैग रास्ते में मिला था, जिसमें कुछ सामान और महत्त्वपूर्ण कागजात थे जिसका ब्यौरा इस प्रकार है- 2000, एक मोबाइल फोन, पैन कार्ड (राजेश कुमार)। यह बैग जिसका भी हो, वह निम्न पते पर संपर्क कर सकता है-
बी. 212/56 , यमुना विहार, दिल्ली।
मोबाइल नं. 785646XXXX
(राकेश शर्मा)

(2) निर्मल संगीत सभा, जयपुर नगर के गायकों के लिए एक चयन प्रतियोगिता आयोजित करा रही है। इससे संबंधित एक विज्ञापन 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।

निर्मल संगीत सभा, जयपुर

निर्मल संगीत सभा, जयपुर द्वारा चयनित गायक
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।

इच्छुक प्रतिभागी
15 जुलाई, 20XX तक संपर्क करें।

पता- निर्मल संगीत सभा, जयपुर।
मोबाइल नं. 678543XXXX

(3) आप अपना पुराना कंप्यूटर बेचना चाहते हैं उससे संबंधित 25-50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।

सेल............सेल.............सेल

पुराना कंप्यूटर खरीदे

*मॉडल डेल एस पी-100*
*2.0 GH इंटल कोर प्रोसेसर*
*4 GB रैम*
* 2 TB हार्ड डिस्क*
*1 GB ग्राफिक कार्ड*
* केवल 6 महीने प्रयोग किया हुआ*

संपर्क करें- H112 आजाद मार्केट, दिल्ली 110007/Ph.N. 099578XXXXX

(4) आप अपनी बहन के लिए एक स्कूटी खरीदना चाहते हैं। उससे संबंधित 25-50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।

स्कूटर...............स्कूटर..............स्कूटर

आवश्यकता है स्कूटर की

स्कूटर में निम्न विशेषताएँ होनी चाहिए
*ज्यादा माइलेज*
*आरामदायक सीट*
*लंबे समय तक चले*
*EMI का विकल्प उपलब्ध हो*
*आकर्षक रंग हो*

संपर्क करें- B-114 मॉडल टाउन दिल्ली 117654#66666457XX

(5) अपने विद्यालय की संस्था 'पहरेदार' की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए

केंद्रीय विद्यालय की संस्था 'पहरेदार'

जल का दुरुपयोग न होने दें, क्योंकि
''जल ही जीवन है''

''जल है जीवन का अनमोल रतन,
इसे बचाने का तुम करो जतन''

जल का दुरूपयोग रोकने के उपाय
*ब्रश करते समय जल बंद कर दें*
*गाड़ी धोते समय बाल्टी का प्रयोग करें*
*जहाँ नल लीक हो उसे तुरंत ठीक करवाएँ*
* घर में पानी का मीटर लगवाएँ*

संपर्क करें- फोन नं.- 033457XXX

(6) विद्यालय की कलाविधि में कुछ चित्र (पेंटिग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, इसके लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

बिक्री हेतु चित्र

जैन भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली की ओर से विद्यालय के
कलाविधि से कुछ चित्र बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

मुख्य आकर्षण
सुंदर और आकर्षण चित्र
शिक्षाप्रद विषयों पर आधारित

दिनांक 15 जनवरी, 20XX
स्थान विद्यालय का चित्रकला कक्ष
समय प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक

संपर्क करे- 01135XXXX

(7) 'शिक्षा का अधिकार' के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इस अधिकार का लाभ उठाने के लिए एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।

*शिक्षा का अधिकार अधिनियम का लाभ उठाएँ*

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 6 से 14 साल की उम्र के हरेक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है। इसके लिए बच्चों या उनके अभिभावकों से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के लिए कोई भी प्रत्यक्ष फीस (स्कूल फीस) या अप्रत्यक्ष मूल्य (यूनीफॉर्म, पाठ्य-पुस्तकें, मध्या भोजन, परिवहन) नहीं लिया जाएगा। सरकार बच्चे को निःशुल्कू स्कूलिंग उपलब्ध करवाएगी जब तक कि उसकी प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं हो जाती। जनमानस से निवेदन है कि उपरोक्त अधिनियम का लाभ उठायें और देश के भविष्य को उज्ज्वल करने में महत्वपूर्ण योगदान दे।

(8) 'भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम' (आई.आर.सी.टी.सी.) की ओर से यात्रियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए एक विज्ञापन 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।

*आईआरसीटीसी कराएगा भारत दर्शन*

आईआरसीटीसी 8 मई से भारत दर्शन यात्रा शुरू करने जा रहा है, जो 18 मई को समाप्त होगी। इसमें राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को देश के कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

भारत दर्शन के तहत लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वड़ोदरा, गणपति फुले बीच एवं मंदिर, रत्नागिरि का भ्रमण करने का मौका मिलेगा। साथ ही आमजन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन कर सकेंगे।

यात्रा से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु www.irctc.co. in वेबसाइट पर लॉग करें।

श्री राम कुमार
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक
आईआरसीटीसी,कोलकता

(9) आपके इलाके में एक पुस्तकालय की स्थापना हुई हैं। इस बात को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

*अमृत पुस्तकालय*
*ना भूलो तुम पुस्तकालय जाना यह है ज्ञान का खजाना*

◆पुस्तकों का खजाना अंग्रेज़ी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध।

◆ उपलब्ध पुस्तकों की सूची:-

  • धार्मिक पुस्तकें।
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें।
  • विज्ञान के खोज और अविष्कार पर पुस्तकें।
  • प्रेरक पुस्तकें।
  • योग पर पुस्तकें।
  • स्वास्थ्य विज्ञान पर पुस्तकें।
  • हर आयु वर्ग के रुचि के हिसाब से पुस्तकें।
  • स्थान:- टाउन हॉल ,दरभंगा, बिहार
    वेबसाइट:www.amritlibrary.in
    मेम्बरशिप के लिए वेबसाइट में दिए नंबर पर अविलंब सम्पर्क करें।

    (10) आपके संसदीय क्षेत्र में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन होने जा रहा हैं। इसे जनता तक पहुँचाने के लिए 25-50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

    *निशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

    दिनांक:-10.02.2020 से 12.02.2020 तक तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

    समय:- दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक।

    स्थान:- राज मैदान, दरभंगा।

    शिविर का आयोजन माननीय सांसद के द्वारा

    शिविर में देश के जाने माने डॉक्टरों की टीम मरीजों का ईलाज करेगी।

    शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों से मुफ्त में इलाज करवाएं। शिविर में दवाई भी मुफ्त में वितरित किया जाएगा।
    स्वास्थ्य से अनमोल कुछ भी नहीं।

    (11) आपके शहर में एक नया वाटर पार्क खुला है, जिसमें पानी के खेल, रोमांचक झूलों, मनोरंजक खेलों और खान-पान की व्यवस्था है। इसके लिए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

    ख़ुशख़बरी!........ ख़ुशख़बरी!........ ख़ुशख़बरी!
    आपके शहर में पहली बार
    मसलती की बहार
    आइए आइए! वाटर पार्क का आनंद लीजिए।
    पानी के रोमांचक खेल आनंददायक झूले
    मनोरंजक खेलों के संग खान-पान के रंग
    अपने शहर में वाटर पार्क का असीमित आनंद लीजिए।
    जिंदगी को सुकून दीजिए
    आइए टिकट पर 10 प्रतिशत की छूट
    ऑफर सीमित समय के लिए
    क्रिस्थल वाटर पार्क
    नियर रोहिणी वेस्ट
    मैट्रो स्टेशन।