(Homonyms Words)-श्रुतिसम/समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द


श्रुतिसम/समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द (Homonyms Words) की परिभाषा

ऐसे शब्द जो पढ़ने और सुनने में लगभग एक-से लगते हैं, परंतु अर्थ की दृष्टि से भिन्न्न होते हैं, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द कहलाते हैं।
दूसरे शब्दों में- कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनमें स्वर, मात्रा अथवा व्यंजन में थोड़ा-सा अन्तर होता है। वे बोलचाल में लगभग एक जैसे लगते हैं, परन्तु उनके अर्थ में भिन्नता होती है। ऐसे शब्द 'श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द' कहलाते हैं।

जैसे- घन और धन दोनों के उच्चारण में कोई खास अन्तर महसूस नहीं होता परन्तु अर्थ में भिन्नता है।
घन= बादल
धन= सम्पत्ति

हिंदी भाषा में ऐसे बहुत से शब्द हैं, जिनमें से कुछ की सूची नीचे दी जा रही है :

( अ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) अचार
आचार
खट्टा खाद्य पदार्थ
व्यवहार
(2)अधम
अधर्म
नीच
पाप
(3) अवधि
अवधी
समय
भाषा
(4) अन्न
अन्य
अनाज
दूसरा
(5) अंस
अंश
कन्धा
हिस्सा
(6) अविराम
अभिराम
लगातार
सुन्दर
(7)अध्ययन
अध्यापन
पढ़ना
पढ़ाना
(8)अभिसार
अभीसार
प्रेमी से छिपकर मिलना
आक्रमण
(9)अंबर
अंबार
वस्त्र, आकाश
ढेर
(10)अगम
आगम
दुर्गम
शास्त्र
(11)अन्यान्य
अन्याय
दूसरे
न्याय के विरुद्ध
(12)अरि
अरी
शत्रु
संबोधन
(13)अवसान
आसान
समाप्ति
सरल
(14)आयात
आयात
बाहर से आना
लंबा, विस्तृत, विशाल
(15) आदि
आदी
प्रारम्भ
आदत
(16) अँगना
अंगना
आँगन
स्त्री
(17) अवलम्ब
अविलम्ब
सहारा
शीघ्र
(18) अन्त
अंत्य
समाप्ति
नीच
(19) अम्बुज
अंबुधि
कमल
सागर
(20) अनिल
अनल
हवा
आग
(21) अपेक्षा
उपेक्षा
इच्छा
निरादर
(22) अतुल
अतल
जिसकी तुलना न हो
तलहीन
(23) अचर
अनुचर
न चलनेवाला
दास/नौकर
(24) अतुल
अतल
जिसकी तुलना न हो
तलहीन
(25) अब्ज
अब्द
कमल
बादल/वर्ष
(26) अभिज्ञ
अनभिज्ञ
जाननेवाला
अनजान
(27) अघ
अग
पाप
सूर्य/स्थावर
(28) अर्घ्य
अर्घ
पूजनीय
मूल्य
(29) अनिष्ट
अनिष्ठ
बुराई
श्रद्धाहीन
(30) अब
अव
इस समय
एक उपसर्ग
(31) अमित
अमीत
अत्यधिक
शत्रु
(32) अवंद्य
अवध्य
निंदनीय
बध न करने योग्य
(33)अस्र
अस्त्र
आँसू
हथियार
(34) आगमी
आगामी
ज्योतिषी
आनेवाला
(35)आसक्ति
आसत्ति
अनुरक्ति निकटता (36) आगमी
आगामी
ज्योतिषी
आनेवाला
(37)आहुत
आहूत
यज्ञ
बुलाया/आमंत्रित
(38) अपत्य
अपथ्य
सन्तान
अहितकर
(39)अलक
अलका
बाल
एक नगरी
(40) आवास
आभास
वास-स्थान
झलक
(41)आस्तिक
आस्तीक
ईश्वरवादी
एक मुनि
(42)अरथी
अर्थी
टिकठी/झाँजी
चाहने वाला
(43) अकर
आकर
न करने योग्य
खान/खदान
(44) अरबी
अरवी
अरब की भाषा
कन्द या घुइयाँ
(45) अर्जन
अर्चन
संग्रह
पूजा
(46) अलिक
अलीक
ललाट
झूठा
(47) अवलि
आविल
पंक्ति
गन्दा
(48) आँटी
आँठी
सूत का लच्छा
गुठली

( इ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) इति
ईति
समाप्त
भय
(2)इंदिरा
इंद्रा
लक्ष्मी
इंद्राणी
(3) इस्तरी
स्त्री
वह उपकरण जिससे कपड़ों को 'प्रेस' किया जाता है।
महिला
(4) ईश
ईष
स्वामी/मालिक
शिव का एक अनुचर
(5) ईसा
ईशा
हरिष/बल
ऐश्वर्य/दुर्गा/ईसा मसीह
(6) इत्र
इतर
सुगन्ध
दूसरा/चरस

( उ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) उपकार
अपकार
भलाई
बुराई
(2) उपल
उपला
पत्थर
कण्डा
(3) उबरना
उभारना
बचाना
उकसाना/ऊँचा करना
(4) उपयुक्त
उपर्युक्त
उचित
ऊपर कहा गया
(5) उद्धार
उधार
कष्ट से मुक्ति
कर्ज
(6) उद्धत
उद्यत
अक्खड़/उद्दंड
तैयार
(7) उपस्थिति
उपस्थित
उपलब्धता
हाजिर
(8) उत्कच
उत्कट
गंजा
तीव्र/प्रबल

( क, ख )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1)कंजर
कुंजर
खानाबदोश या घुमक्कड़ लोग
हाथी
(2)कड़ाई
कढ़ाई
सख्ती
कशीदा, चिकन, जरदोजी
(3) कोश
कोष
म्यान
खजाना
(4)कंगाल
कंकाल
गरीब
हड्डी का ढाँचा
(5)काठ
काट
लकड़ी
काटना
(6)कृपण
कृपाण
कंजूस
कटार
(7) कृति
कृती
रचना
पुण्यात्मा
(8) कुल
कूल
वंश
किनारा
(9) क्रम
कर्म
सिलसिला
कार्य
(10) करण
कर्ण
साधन
कान
(11) कथा
कत्था
कहानी
खैर का सत
(12) कड़ी
कढ़ी
सख्त
दही और बेसन का सालन
(13) कटिबन्ध
कटिबद्ध
नाड़ा
तैयार
(14) कटौती
कठौती
कमी
काठ का बर्तन
(15) कँटीला
कटीला
काँटेदार
काटने वाला
(16) किला
कीला
गढ़
खूँटी/कील
(17) कुच
कूच
स्तन
प्रस्थान
(18) कुट
कूट
किला/घर
पहाड़ की चोटी/व्यंग्य
(19) कुमार
कुम्हार
बिना ब्याहा
कुम्हार बर्तन बनाने वाला
(20) केश
केस
बाल
मुकदमा
(21) केशर
केसर
सिंह की गर्दन के बाल
जाफरान/कुमकुम
(22) कोशल
कौशल
अवध प्रदेश
नैपुण्य
(23) कोड़ी
कौड़ी
बीस या बीसका समूह
कपर्दिका
(24) कोर
कौर
किनारा
ग्रास
(25) कपिश
कपीश
मटमैला
हनुमान/सुग्रीव
(26) कर्ता
करता
एक प्रकार का कारक
करना
(27) खान
खान
खदान
पठान गुर उपाय
(28) खोलना
खौलना
बन्धनमुक्त करना
उबलना
(29) खर्राच
खरोंच
अमितव्ययी
छिल जाने या रगड़ का चिह्न

( ग, च )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) ग्रह
गृह
सूर्य/चन्द्र आदि नक्षत्र
घर
(2) गिरा
गिरा
वाणी
पतित
(3) गेय
ज्ञेय
गाने वाला
जो जाना जा सके
(4) गूँधना
गूथना
सानना
पिरोना
(5) गाड़ी
गाढ़ी
यान
गहरी
(6) गिरि
गिरी
पर्वत
बीज
(7) गुर
गुरु
उपाय
भारी, शिक्षक
(8) चित्त
चित
मन
पड़ा हुआ
(9) चपत
चम्पत
थप्पड़
गायब
(10) चरस
चरसा
गाँजा/अतर
चमड़े का थैला
(11) चक्रवाक
चक्रवात
चकवा पक्षी
बवन्डर
(12) चिता
चिन्ता
मुर्दा जलाने वाली
सोचनीय भाव
(13)चरम
चर्म
अंतिम
खाल
(14) चर्म
चरम
चमड़ा
अत्यधिक
(15) चिर
चीर
देर
वस्त्र
(16) चरित
चरित्र
जीवनी
आचरण
(17) छात्र
छत्र
विद्यार्थी
छत

( ज, ड, ढ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) जवान
जबान
युवा
बोली
(2) जरा
जरा
थोड़ा/अल्प
बुढ़ापा
(3) जन्ता
जनता
चक्की
लोग
(4) जरठ
जठर
बूढ़ा
पेट
(5) जुड़ा
जूड़ा
संलग्न
केशों का बन्धन
(6) जुआ
जूआ
बैलों के कन्धे की लकड़ी
द्यूत क्रीड़ा
(7) जूठा
झूठा
उच्छिष्ट भोजन
असत्यवादी
(8) जगत्
जगत
संसार
कुएँ का चबूतरा
(9) छर
झर
छर्रों के वेग से निकलने का शब्द
पानी गिरने का स्थान
(10) डोल
डौल
लोहे का बर्तन
ढाँचा
(11) डोंगी
ढोंगी
छोटी नाव
पाखण्डी
(12) डीठ
ढीठ
नजर
धृष्ट
(13) डाल
ढाल
वृक्ष की शाखा
रक्षक
(14) ढलाई
ढिलाई
ढालने की क्रिया
शिथिलता

( त, थ, द, ध )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) तरणि
तरणी
सूर्य
नाव
(2) ताक
ताख
घूरकर देखना
दीवार का आला
(3) तनु
तनू
दुबला-पतला शरीर
पुत्र, गाय
(4)तोष
तोश
सन्तुष्टि
हिंसा
(5) तरंग
तुरंग
लहर
घोड़ा
(6)थति
तिथि
धरोहर
दिनांक
(7) दिन
दीन
दिवस
गरीब
(8) दशा
दिशा
हालत
तरफ
(9) देव
दैव
देवता
भाग्य
(10) द्रव
द्रव्य
तरल पदार्थ
धन
(11) दारू
दारु
शराब
लकड़ी
(12) दशन
दंशन
काटना
दाँत
(13) दिया
दीया
देना
दीपक
(14) दीप
द्वीप
दीपक
टापू
(15) दारा
द्वारा
स्त्री
मार्फत
(16) धन
धना
सम्पत्ति
प्रीतम
(17) धान
धन्य
अन्न विशेष
सराहना

( न )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1)निर्वाण
निर्माण
मृत्यु
बनाना
(2) नियत
नीयत
निश्चित
इरादा
(3) नन्दी
नान्दी
शिवजी का बैल
मंगलाचरण
(4) नाइ
नाई
तरह/समान
बाल काटने वाला
(5) नाड़ी
नारी
शिरा या नब्ज
स्त्री
(6) नित
नीत
प्रतिदिन नत झुका हुआ
लाया हुआ नीति सदाचार पद्धति
(7) नावक
नाविक
वाण
मल्लाह
(8) निमित्त
नमित
हेतु
झुका हुआ
(9) नाहर
नहर
सिंह
पानी की कुल्या
(10) निर्
निरा
बिना
विशुद्ध
(11) नीर
नीरा
पानी
ताड़ का रस
(12) निसान
निशान
झण्डा
चिह्न
(13) निहित
निहत
छिपा हुआ/मौजूद
मारा हुआ
(14) नीरद
नीरज
बादल
कमल

( प, फ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) पास
पाश
निकट
बन्धन
(2) पृष्ट
पृष्ठ
पूछा हुआ
पन्ना
(3) प्रसाद
प्रासाद
कृपा
भवन
(4) परुष
पुरुष
कठोर
नर/मर्द
(5) पका
पक्का
पका हुआ
मजबूत
(6) पथ
पथ्य
रास्ता
रोगी का आहार
(7) पानी
पाणि
जल
हाथ
(8) पुर
पूर
नगर
बाढ़
(9) पवन
पवन
वायु
पवित्र
(10) प्रणय
परिणय
प्रेम
विवाह
(11) पट
पट्ट
वस्त्र
तख्ती
(12) परिणाम
परिमाण
फल
मात्रा
(13) प्रदीप
प्रतीप
दीपक
उल्टा
(14) प्रणाम
प्रमाण
अभिवादन शब्द
सबूत
(15) पता
पत्ता
ठिकाना
पर्ण
(16) पतन
पत्तन
गिरना
बन्दरगाह
(17) पड़ना
पढ़ना
गिरना
अध्ययन
(18) प्रवाह
परवाह
बहाव
फिक्र/ध्यान
(19) प्रदेश
परदेश
प्रान्त
विदेश
(20) प्रचारक
परिचारक
प्रचार करने वाला
सेवक
(21) प्रकृत
पाकृत
यथार्थ
मध्य
(22) परिहार
प्रहार
त्याग
चोट
(23) परिमित
परमिति
मान/मर्यादा
चरम सीमा
(24) परिणति
परिणत
समाप्ति
रूपान्तरित
(25) पीड़ा
पीढ़ा
दर्द
चौकी
(26) पुरी
पूरी
नगरी
पूड़ी/सम्पूर्ण
(27) पूछ
पूँछ
पूछने की क्रिया
दुम
(28) प्रेषित
प्रोषित
भेजा हुआ
प्रवासी
(29) फल
फाल
खाने वाला फल
हल की नोंक/साड़ी आदि में लगाने वाला कपड़ा
(30) फन
फन क
सर्प का फन
कला/गुण

( ब, भ )

शब्द अर्थ शब्द अर्थ
(1) बाग
बाघ
बगीचा, उद्यान
व्याघ्र (एक जानवर)
(2) बुरा
बूरा
खराब
शक्कर
(3) बली
बलि
शक्तिशाली
बलिदान
(4) बार
वार
पुनः
दिन
(5) बहु
बहू
अत्यधिक
पुत्रवधू
(6) बहार
बाहर
शोभा
आंगन में
(7) बहन
वहन
सहोदर
ढोना
(8) बान
बाण
आदत
तीर
(9) बास
वास
गंध
निवास
(10) बात
वात
वार्ता
वायु
(11) बुरा
बूरा
खराब
शक़्कर
(12) बाड़
बाढ़
फसल की रक्षा के लिए बनाया गया घेरा
प्राकृतिक आपदा
(13) भीत
भित्ति
डरा हुआ
दीवार
(14) भवन
भुवन
घर
संसार