मेरा स्कूल (My School)

Generic placeholder image

मेरा स्कूल

परिचय

मैं पटना कालेजियट स्कूल में पढ़ता हूँ। यह एक राजकीय स्कूल है। यहाँ के शिक्षक बहुत अच्छे है।

भवन

यह स्कूल एक भव्य भवन में है। इसमें सत्रह वर्ग-कमरे और सभा के लिए एक हॉल है। सभी कक्षा में पंखे से सुसज्जित हैं। इसके अलावा प्राचार्य के कार्यालय, शिक्षकों, वाचनालय, पुस्तकालय एवं कार्यालय के लिए अलग-अलग कमरे है। इसके सामने एक बड़ा मैदान है। हाते में एक जलपानगृह, व्यायामशाला और साइकिल रखने के लिए कमरा है।

विद्यार्थी

इस स्कूल में छह सौ विद्यार्थी है। विद्यार्थी अनुशासित तथा आज्ञाकारी है एवं शिक्षकों का सम्मान करते हैं।

शिक्षक-समुदाय

स्कूल के शिक्षक-समुदाय में लिपिकों एवं भृत्यों को छोड़कर एक प्राचार्य पच्चीस सहायक शिक्षक, एक चित्रकला-शिक्षक तथा एक व्यायाम-शिक्षक हैं। प्राचार्य सुयोग्य और दक्ष हैं। अन्य शिक्षक भी अपने विषयों में निपुण है। वे अपने विषयों को आसान ढंग से लड़कों को समझाने के लिए अधिक चेष्टा करते है। स्कूल के समय के बाद वे विद्यार्थियों से स्वतंत्रतापूर्वक मिलते हैं।

खेल-कूद

स्कूल के विद्यार्थी स्कूल के खेल-कूद में भाग लेते हैं। स्कूल के स्पोटिंग क्लब ने स्थानीय प्रतिद्वंद्विता के खेल में बहुत-से कप और मेडल प्राप्त किए हैं।

अन्य काम

विद्यालय में एक वाद-विवाद-समिति है। प्रत्येक शनिवार को वाद-विवाद होते है। छात्र उनमें सक्रिय भाग लेते है। मेरा विद्यालय एक पत्रिका प्रकाशित करता है जिसमें छात्रों और शिक्षकों की रचनाएँ रहती हैं।

बोर्ड परीक्षा-फल

कार्यकुशल शिक्षक-समुदाय के कारण बोर्ड की परीक्षाओं में यहाँ का परीक्षाफल बहुत ही शानदार होता है। प्रत्येक वर्ष बहुत अधिक संख्या में लड़के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में पास करते हैं और असफल विद्यार्थियों का प्रतिशत बहुत कम है।

पुस्तकालय

मेरे विद्यालय में एक अच्छा पुस्तकालय है। इसमें विभित्र विषयों की बहुत अच्छी पुस्तकें हैं। पुस्तकालय से विद्यार्थी पाठ्य पुस्तक पढ़ने के लिए ले जा सकते है। यहाँ पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त कहानियों, कविताओं तथा ज्ञान-विज्ञान से संबंधित पुस्तकों का अच्छा संग्रह है।

विशेषताएँ

मेरा विद्यालय अनेक बातों में अन्य विद्यालयों से भित्र है। यह अच्छी पढ़ाई और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। इस विद्यालय के शिक्षक छात्रों से अपने बच्चों की तरह प्रेम करते है। अन्य विद्यालयों में ऐसे शिक्षक पाना कठिन है। मेरे विद्यालय में खेल-कूद का अच्छा प्रबंध है। मेरे विद्यालय की एक विशेषता यह है कि हमें मध्यावकाश में जलपान मिलता है।