सन्धि से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सन्धि (Sandhi) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. अ, आ के बाद
(i) इ, ई आए तो ई ई = ए
(ii) उ, ऊ आए तो ऊ ऊ = ओ
(iii) ऋ आए तो 'अर्' हो जाता है। इसे कहते हैं?
(A) वृद्धि सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि
उत्तर- (B)

2. 'मतैक्य' का सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) मत् + एक्य
(B) मति + एक्य
(C) मत् + ऐक्य
(D) मत + एक्य
उत्तर- (D)

3. इ, ई, उ, ऊ, ऋ, लृ के बाद (आगे) कोई स्वर आए तो ये क्रमशः य, व, र, ल में बदल जाते हैं। इस परिवर्तन को कहते हैं?
(A) गुण
(B) अयादि
(C) वृद्धि
(D) यण
उत्तर- (D)

4. 'बध्वागमन' का सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) बधु + आगमन
(B) बध्व + आगमन
(C) बधू + आगमन
(D) बध्वा + गमन
उत्तर- (C)

5. उ, ए, ऐ, ओ, औ के बाद कोई भिन्न स्वर आए तो ए =अय, ऐ =आय, ओ =अव, औ =आव हो जाता है। इस परिवर्तन को कहते हैं?
(A) अयादि
(B) गुण
(C) दीर्घ
(D) वृद्धि
उत्तर- (A)

6. 'हिमालय' शब्द का सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) हिमा + लय
(B) हिमा + अलय
(C) हिमा + आलय
(D) हिम + आलय
उत्तर- (D)

7. 'वागीश' शब्द का सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) वाक् + ईश
(B) वाक + ईश
(C) वाग + ईश
(D) वाग + इश
उत्तर- (A)

8. 'वाक्+ मय' का सन्धि पद होगा?
(A) वाग्मय
(B) वागमय
(C) वाङ्मय
(D) वाकमय
उत्तर- (C)

9. 'पद + छेद्' विग्रह पद का सन्धि शब्द होगा?
(A) पदछेद
(B) पदछैद
(C) पदच्छेद
(D) पदच्छैद
उत्तर- (C)

10. 'संयोग' शब्द का सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) सम् + योग
(B) सम + योग
(C) सं + योग
(D) सम्म + योग
उत्तर- (A)