संज्ञा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(1) संज्ञा किसे कहते हैं?
(A) स्थान के नाम को
(B) वस्तु के नाम को
(C) प्राणी के नाम को
(D) ये सभी
उत्तर- (D)

(2) संज्ञा का भेद नहीं है?
(A) जातिवाचक
(B) गुणवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर- (B)

(3) संज्ञा के कितने भेद माने जाते हैं?
(A) पाँच
(B) दो
(C) सात
(D) छः
उत्तर- (A)

(4) जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं?
(A) डॉक्टर
(B) कामायनी
(C) सुशील
(D) बचपन
उत्तर- (A)

(5) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द संज्ञा है?
(A) क्रुद्ध
(B) क्रोध
(C) क्रोधित
(D) क्रोधी
उत्तर- (B)

(6) 'मिठास' शब्द है?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
उत्तर- (C)

(7) 'महात्म्य', शब्द है?
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) क्रिया-विशेषण
(D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर- (D)

(8) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ है?
(A) ममता, बैल, राधेश्याम
(B) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय
(C) आम, साधना, ऊँचाई
(D) उदासी, शेर, चालाकी
उत्तर- (B)

(9) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द समूहवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) सेना, कक्षा, सभा
(B) अध्यापक, मिठाई, समाचार
(C) पशु, मानव, अच्छा
(D) चोरी, गुरुता, साधु
उत्तर- (A)

(10) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा से सम्बन्धित है?
(A) आगरा
(B) गरीब
(C) पानी
(D) बचपन
उत्तर- (A)