मुहावरा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


मुहावरा (Idioms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. मुहावरा है?
(A) एक वाक्यांश
(B) एक पूर्ण वाक्य
(C) निरर्थक शब्द समूह
(D) सार्थक शब्द समूह
उत्तर- (A)

2. 'मुहावरा' शब्द हैं?
(A) अरबी भाषा का
(B) फारसी भाषा का
(C) उर्दू भाषा का
(D) हिन्दी भाषा का
उत्तर- (A)

3. मुहावरे का प्रयोग वाक्य में किया जाता हैं?
(A) भाषा में सजीवता लाने के लिए
(B) भाषा का सौन्दर्य बढ़ाने के लिए
(C) भाषा को आकर्षक बनाने के लिए
(D) भाषा में आडम्बर या चमत्कार के लिए
उत्तर- (A)

4. मुहावरे का अक्षय कोष है?
(A) हिन्दी और उर्दू भाषा के पास
(B) हिन्दी और फारसी भाषा के पास
(C) हिन्दी और अरबी भाषा के पास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

5. 'आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे' का अर्थ है?
(A) आधी-आधी चीजों को साथ रखना
(B) बेमेल चीजों का सम्मिश्रण
(C) सुमेल चीजों को बटोरना
(D) आधी-आधी चीजों को मिलाकर एक करना
उत्तर- (B)

6. 'कलेजे पर पत्थर रखना' का अर्थ हैं?
(A) घोर दुःख या शोक को कठोर ह्रदय के साथ सहन करना
(B) पहले जैसा न रहना
(C) धोखा खाना
(D) क्रोध में आकर किसी को मिटा देना
उत्तर- (A)

7. 'गुदड़ी का लाल' मुहावरे का अर्थ हैं?
(A) असुविधाओं में उन्नत होने वाला
(B) गरीबी में घिरा होना
(C) गुदड़ी का लाल रंग का होना
(D) महत्त्वपूर्ण व्यक्ति होना
उत्तर- (A)

8. 'तीन तेरह करना' मुहावरे का अर्थ हैं?
(A) जैसे को तैसा
(B) पृथकता की बात करना
(C) गुस्सा करना
(D) पूरी तरह फट जाना
उत्तर- (B)

9. 'बाग-बाग होना' मुहावरे का अर्थ है?
(A) मेहनत करना
(B) अति प्रसन्न होना
(C) असम्भावित कार्य करना
(D) मधुर वचन बोलना
उत्तर- (B)

10. राई का पहाड़ बनाना
(A) बढ़ा चढ़ा कर कहना
(B) असम्भव कार्य करना
(C) कलंकित करना
(D) पुष्टि करना
उत्तर- (A)