विराम-चिह्न से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विराम-चिह्न (Punctuation Mark) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. नीचे लिखे वाक्यों में से किसमें विराम-चिह्नों का सही प्रयोग हुआ है?
(A) हाँ, मैं सच कहता हूँ बाबूजी। माँ बीमार है। इसलिए मैं नहीं गया।
(B) हाँ मैं सच कहता हूँ। बाबूजी, माँ बीमार है। इसलिए मैं नहीं गया।
(C) हाँ, मैं सच कहता हूँ, बाबू जी, माँ बीमार है, इसलिए मैं नहीं गया।
(D) हाँ, मैं सच कहता हूँ, बाबू जी। माँ बीमार है इसलिए मैं नहीं गया।
उत्तर-(C)

2. विरामादि चिह्नों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं?
(A) पिता ने पुत्र से कहा- देर हो रही है, कब आओगे
(B) पिता ने पुत्र से कहा- देर हो रही है, कब आओगे?
(C) पिता ने पुत्र से कहा- ''देर हो रही है, कब आओगे?
(D) पिता ने पुत्र से कहा, ''देर हो रही है कब आओगे।
उत्तर- (C)

3. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार एकदम टूट जाएँ, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(A) योजक
(B) उद्धरण चिह्न
(C) अल्प विराम
(D) पूर्ण विराम
उत्तर- (D)

4. किस वाक्य में विरामादि चिह्नों का सही प्रयोग हुआ हैं?
(A) आप मुझे नहीं जानते! महीने में मैं दो दिन ही व्यस्त रहता हूँ।
(B) आप, मुझे नहीं जानते? महीने में मैं, दो दिन ही व्यस्त रहता हूँ
(C) आप मुझे, नहीं जानते, महीने में मैं! दो दिन ही व्यस्त रहता हूँ
(D) आप मुझे नहीं, जानते; महीने में मैं दो दिन ही व्यस्त रहता हूँ?
उत्तर- (A)

5. किस वाक्य में विरामादि चिह्नों का सही प्रयोग हुआ है?
(A) मैं मनुष्य में, मानवता देखना चाहता हूँ। उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं।
(B) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहता हूँ। उसे देवता बनाने की, मेरी इच्छा नहीं।
(C) मैं मनुष्य में मानवता, देखना चाहता हूँ। उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं।
(D) मैं, मनुष्य में मानवता देखना चाहता हूँ। उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं।
उत्तर- (B)

6. पूर्ण विराम के स्थान पर एक अन्य चिह्न भी प्रचलित है, वह है
(A) अल्प विराम
(B) योजक चिह्न
(C) फुलस्टॉप
(D) विवरण चिह्न
उत्तर- (C)

7. जब से हिन्दी में अन्तर्राष्ट्रीय अंकों 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 0 का प्रयोग आरम्भ हुआ, तब से '।' के स्थान पर किसका प्रयोग होने लगा है?
(A) अर्द्ध विराम
(B) अल्प विराम
(C) विस्मयादिबोधक
(D) फुलस्टॉप
उत्तर- (D)

8. किस वाक्य में विराम-चिह्नों का सही प्रयोग हुआ हैं?
(A) राम, मोहन, घर, पर्वत; संज्ञाएँ। यह, वह, तुम, मैं; सर्वनाम। लिखना, गाना, दौड़ना; क्रियाएँ।
(B) राम, मोहन, घर, पर्वत संज्ञाएँ; यह, वह, तुम, मैं सर्वनाम; लिखना, गाना, दौड़ना क्रियाएँ
(C) राम-मोहन, घर-पर्वत संज्ञाएँ! यह-वह-तुम-मैं सर्वनाम! लिखना-गाना-दौड़ना संज्ञाएँ।
(D) राम मोहन घर पर्वत संज्ञाएँ। यह वह तुम मैं सर्वनाम। लिखना, गाना, दौड़ना क्रियाएँ।
उत्तर- (B)

9. प्रश्नवाचक तथा विस्मयादिबोधक को छोड़कर सभी वाक्यों के अन्त में प्रयुक्त होता हैं?
(A) पूर्ण विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) उद्धरण चिह्न
(D) विवरण चिह्न
उत्तर- (A)

10. जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ..... चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(A) अर्द्ध विराम
(B) अल्प विराम
(C) संक्षेप चिह्न
(D) कोष्ठक
उत्तर- (A)