मानक वाक्यांश से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


मानक वाक्यांश (Standard phrase) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. शीघ्र सम्पादित करने के लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) Expedite
(B) Urgently
(C) Quickness
(D) Fastness
उत्तर- (A)

2. विमुक्त करना या छूट देना के लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) Execution
(B) Exempt
(C) Exemption
(D) Exhibition
उत्तर- (B)

3. 'Amendment' के लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) परिवर्तन
(B) परामर्श
(C) संशोधन
(D) विनियन्त्रण
उत्तर- (C)

4. 'Draft for approval' का सही अर्थ हैं?
(A) अनुमोदित प्रारूप
(B) अनुमोदित टिप्पणी
(C) अनुमोदनार्थ प्रारूप
(D) अनुमोदनार्थ पत्र
उत्तर- (C)

5. 'As verbally instructed' का सही अर्थ हैं?
(A) मौखिक अनुदेशानुसार
(B) त्वरित कर्रवाई
(C) अधोनीत
(D) अग्रेनीत
उत्तर- (A)

6. 'Case under investigation' का अर्थ हैं?
(A) मामले की जाँच-पड़ताल हो चुकी है
(B) मामले की जाँच-पड़ताल की जा रही है
(C) जाँच की और सही पाया
(D) मामले का निर्णय सुरक्षित है
उत्तर- (B)

7. 'Muster roll' का अर्थ हैं?
(A) कर्मचारी पत्रक
(B) उपस्थिति पंजिका
(C) कर्मचारी उपस्थिति
(D) मनरेगा पंजिका
उत्तर- (B)

8. 'Continue in office का सही अर्थ हैं?
(A) स्थायी कर्मचारी
(B) पद पर बने रहना
(C) कार्यालय में समयबद्धता
(D) कार्य में निपुणता
उत्तर- (B)

9. 'Day तो day administrative work' का सही अर्थ हैं?
(A) प्रशासनिक कार्य की अनिवार्यता
(B) प्रशासनिक कार्य की पूर्णता
(C) दैनन्दिन प्रशासनिक कार्य
(D) प्रशासनिक कार्य की निरन्तरता
उत्तर- (C)

10. 'Draft as amended is put up' का अर्थ हैं?
(A) यथा संशोधित प्रारूप
(B) अनुमोदनार्थ प्रारूप प्रस्तुत
(C) अनुमोदित प्रारूप प्रस्तुत किया जाए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)