1. रस सिद्धान्त के आदि प्रवर्तक कौन हैं?
(A) भरतमुनि
(B) भानुदत्त
(C) विश्वनाथ
(D) भामह
उत्तर- (A)
2. आचार्य भरत ने कितने रसों का उल्लेख किया हैं?
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस
उत्तर- (B)
3. काव्यशास्त्र में हास्य के कितने भेद माने गए हैं?
(A) छः
(B) सात
(C) चार
(D) दो
उत्तर- (A)
4. काव्यशास्त्र के अनुसार रसों की सही संख्या हैं?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
उत्तर- (B)
5. संचारी भावों की संख्या हैं?
(A) 27
(B) 29
(C) 31
(D) 33
उत्तर- (D)
6. भक्ति रस की स्थापना किसने की?
(A) भरत ने
(B) विश्वनाथ ने
(C) रूपगोस्वामी ने
(D) मम्मट ने
उत्तर- (C)
7. सात्विक अनुभाव कितने हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
उत्तर- (D)
8. निर्जन नटि-नटि पुनि लजियावै।
छिन रिसाई छिन सैन बुलावे।।
इस चौपाई में कौन-सा रस हैं?
(A) संयोग श्रृंगार
(B) वियोग श्रृंगार
(C) करुण
(D) अदभुत रस
उत्तर- (A)
9. आचार्य भरत ने सर्वाधिक सुखात्मक रस किसे माना हैं?
(A) श्रृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) वीर रस
(D) शान्त रस
उत्तर- (B)
10. आलम्बन तथा उद्दीपन द्वारा आश्रय के ह्रदय में स्थायी भाव जागृत होने
पर आश्रय में जो चेष्टाएँ होती हैं,
उन्हें क्या कहते हैं?
(A) विभाव
(B) अनुभाव
(C) उद्दीपन
(D) संचारी भाव
उत्तर- (B)