टिप्पण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


टिप्पण (Noting) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. कार्यालयीय कार्य में Noting का अर्थ क्या हैं?
(A) टिप्पण लिखना
(B) मसौदा लिखना
(C) ज्ञापन लिखना
(D) सूचना लिखना
उत्तर- (A)

2. 'अवलोकनार्थ' प्रस्तुत अभ्युक्ति किस वर्ग की हैं?
(A) सूक्ष्म टिप्पण
(B) अनुभागीय टिप्पण
(C) सामान्य टिप्पण
(D) सम्पूर्ण टिप्पण
उत्तर- (C)

3. Contingent Noting का हिन्दीकृत रूप हैं?
(A) अनौपचारिक टिप्पण
(B) सूक्ष्म टिप्पण
(C) नित्यक्रमिक टिप्पण
(D) आनुषंगिक टिप्पण
उत्तर- (D)

4. 'मिनट' किसे कहते हैं?
(A) मन्त्री, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति के द्वारा लिखी गई टिप्पणी
(B) अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों की दिनचर्या
(C) मन्त्री, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति की कार्य योजना
(D) मन्त्री, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति का मौखिक आदेश
उत्तर- (A)

5. किसी भी विचाराधीन पत्र के निस्तारण के लिए लिखी जाने वाली अभ्युक्ति को टिप्पणी कहते हैं तो टिप्पणी लिखने की कला या प्रक्रिया को क्या कहेंगे?
(A) कार्यवाही
(B) प्रक्रिया
(C) टिप्पण
(D) आलेखन
उत्तर- (C)

6. कार्यालय टिप्पणी का प्रयोग होता हैं?
(A) स्थानान्तरण की सूचना हेतु
(B) किसी कार्यालय के कर्मचारी पर टिप्पणी हेतु
(C) किसी निर्णय तक पहुँचने के लिए विद्यमान नियमों तथ्यों के अनुरूप विचार हेतु
(D) किसी कर्मचारी को चेतावनी देने हेतु
उत्तर- (C)

7. अनौपचारिक टिप्पण हैं?
(A) Unofficial Noting
(B) Short Noting
(C) Routine Noting
(D) Simple Noting
उत्तर- (A)

8. Notice का हिन्दीकृत रूप हैं?
(A) सूचना
(B) सन्देश
(C) टिप्पणी
(D) ज्ञापन
उत्तर- (A)