अव्यय से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अव्यय (Indeclinable) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. जिन शब्दों का रूप सदैव समान रहता है उन्हें ..... कहते हैं।
(A) अव्यय
(B) वचन
(C) क्रिया
(D) लिंग
उत्तर- (A)

2. अव्यय कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो
उत्तर- (B)

3. 'धीरे चलो' - में अव्यय का कौन-सा प्रकार है?
(A) क्रिया विशेषण
(B) सम्बन्धबोधक
(C) समुच्चबोधक
(D) विस्मयादिबोधक
उत्तर- (A)

4. किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया विशेषण है?
(A) खेल का मैदान लम्बा है।
(B) पंकज अच्छा गायक है।
(C) मैं सफेद कमीज नहीं पहनता।
(D) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
उत्तर- (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द कालवाचक क्रिया विशेषण है?
(A) बारी-बारी
(B) भीतर
(C) आज
(D) यथासम्भव
उत्तर- (C)

6. वह दिनभर काम करता रहा। रेखांकित पद किस अव्यय के भेद का उदाहरण हैं?
(A) तुलनाबोधक
(B) स्थानबोधक
(C) कालवाचक
(D) रीतिवाचक
उत्तर- (C)

7. 'सूरज निकला और पक्षी बोलने लगे'। वाक्य में कौन-सा पद समुच्चयबोधक शब्द है?
(A) सूरज
(B) पक्षी
(C) और
(D) निकला
उत्तर- (C)

8. 'बहुत, खूब, अत्यन्त, अति' आदि परिमाणवाचक अव्यय है?
(A) पर्याप्तिबोधक
(B) श्रेणीबोधक
(C) तुलनबोधक
(D) अधिकताबोधक
उत्तर- (D)

9. 'क्योंकि, जोकि इसलिए कि' आदि समुच्चयबोधक अव्यय हैं
(A) कारणवाचक
(B) उद्देश्यवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) स्वरूपवाचक
उत्तर- (A)

10. तिरस्कार सूचक अव्यय है?
(A) आह!
(B) अरे!
(C) छिः!
(D) उफा!
उत्तर- (C)

11. निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-सा है?
(A) आज
(B) यथा
(C) परन्तु
(D) लड़का
उत्तर- (D)

12. 'अविकारी' शब्द होता है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण
उत्तर- (C)

13. निम्नलिखित में अविकारी शब्द है?
(A) नारी
(B) सरदी
(C) परन्तु
(D) मीठा
उत्तर- (C)