(501) विश्व में ... की ही प्रधानता है।
(A)ज्ञान
(B)धर्म
(C)कर्म
(D)वाणी
Answer- (C)
(502) वैज्ञानिकों ने अब जीवों में.....गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
(A)आनुपातिक
(B)आनुश्राविक
(C)आनुषंगिक
(D)आनुवंशिक
Answer- (D)
(503) रामायण और महाभारत का समय...... हो गया, पर ये ग्रन्थ अभी तक नए हैं।
(A)अतीत
(B)अभिभूति
(C)आविनीत
(D)कालातीत
Answer- (D)
(504) पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर.... में दिया।
(A)अभिवादन
(B) अवनीश
(C)बख्शीश
(D)स्नेहाशीष
Answer- (D)
(505) अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें....परिश्रम करना पड़ेगा।
(A)अथाह
(B) अक्षुण्ण
(C)अथक
(D)अपार
Answer- (C)
(506) दैनिक जीवन में जो व्यक्ति ....को स्थान देता है उसकी कलात्मक रूचि का विकास होता है।
(A)शील
(B) सौन्दर्य
(C)स्वार्थ
(D)शक्ति
Answer- (B)
(507) मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ....कर देती थी।
(A)परित्यक्त
(B) परिगणित
(C)परिणीत
(D)परिणत
Answer- (D)
(508) सभी धर्मों में..... प्रवणता को महत्व दिया गया है।
(A)आचार
(B) विचार
(C)सत्कार
(D)व्यवहार
Answer- (D)
(509) ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके समक्ष नए-नए .....खुलते हैं।
(A)क्षितिज
(B) अन्तरिक्ष
(C)आवरण
(D)ध्वान्त
Answer- (A)
(510) मानव हृदय का जगत .... जगत जैसा नहीं है।
(A)प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C)अनुभूत
(D)अदृश्य
Answer- (A)