Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(481) हमेशा रहनेवाला

(A)शाश्वत
(B)समसामयिक
(C)प्राणदा
(D)पार्थिव
Answer- (A)

(482) अंकेक्षक

(A)आय-व्याय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(B)अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(C)अंको के साथ खेलने वाला
(D)गणना करने वाला
Answer- (A)

(483) जिजीविषा

(A)जीवन से मुक्ति की इच्छा
(B)जीवन की इच्छा
(C)जीविका कमाने की इच्छा
(D)किसी चीज को पाने की तीव्र उत्कंठा
Answer- (B)

(484) पार्थिव

(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

(485) पार्थिव

(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

(486) अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था।

(A)सरलता
(B)धैर्य
(C) तन्मयता
(D)धीरज
Answer- (C)

(487) पलकों को गिराए बगैर

(A)अपलक
(B)उन्मीलित
(C)निमीलित
(D)निर्निमेष
Answer- (D)

(488) किसी विषय की पूरी छान-बीन करना

(A)विवेचन
(B)विश्लेषण
(C)मीमांसा
(D)समीक्षा
Answer- (A)

(489) जिसके पास कुछ न हो

(A)अकिंचन
(B)निर्धन
(C)नंगा
(D)दरिद्र
Answer- (A)

(490) क्षेपक

(A)दूसरों को क्षमा कर देने वाला
(B)शत्रु पर घातक वार करने वाला
(C)किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(D)किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करनेवाला
Answer- (C)