(431) ''नल बूँद-बूँद टपक रहा है'' वाक्य में रेखांकित है-
(A)विशेषण
(B) क्रिया
(C)क्रिया विशेषण
(D)सर्वनाम
Answer- (C)
(432) 'सुमित सो रहा है' वाक्य में क्रिया का भेद है-
(A)अकर्मक
(B) सकर्मक
(C)प्रेरणार्थक
(D)द्विकर्मक
Answer- (A)
(433) वाच्य कितने प्रकार के होते है ?
(A)तीन
(B) चार
(C)पाँच
(D)आठ
Answer- (A)
(434) अव्यय के भेद होते है-
(A)पाँच
(B) चार
(C)तीन
(D)दो
Answer- (B)
(435) निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा ?
आज धन ... कोई नहीं पूछता
(A)के बिना
(B) साथ
(C)तक को
(D)कहाँ
Answer- (A)
(436) निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A)यह मेरी निजी पुस्तक है
(B) आज अपनापन कहाँ है
(C)अपनों से क्या छिपाना
(D)आप भला तो जग भला
Answer- (D)
(437) शिव का विशेषण क्या है ?
(A)शिवेश
(B) शंकर
(C)शैव
(D)शैल
Answer- (C)
(438) 'वह घर पहुँच गया'- इस वाक्य में 'पहुँच गया' निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है ?
(A)प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C)संयुक्त क्रिया
(D)पूर्वकालिक क्रिया
Answer- (C)
(439) इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?
(A)ने
(B) को
(C)से
(D)के लिए
Answer- (A)
(440) शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता है, तो उसे कहा जाता है-
(A)वाक्य
(B) ध्वनि
(C)पद
(D)समास
Answer- (C)