(281) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
Answer- (B)
(282)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
Answer- (C)
(283)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
Answer- (A)
(284)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
Answer- (A)
(285)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
Answer- (A)
(286)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
Answer- (A)
(287) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
Answer- (C)
(288) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
Answer- (B)
(289) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
Answer- (C)
(290) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)