Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(231) सन्मति का सही संधि-विच्छेद है-

(A) सम् + मति
(B)सन् + मति
(C) सद् + मति
(D)सत् + मति
Answer- (D)

(232) परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है

(A) विसर्ग संधि
(B)गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)

(233) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है ?

(A) अधोगति
(B)उच्चारण
(C) दिग्गज
(D)मन्वन्तर
Answer- (D)

(234) निश्चल का सही संधि विच्छेद है-

(A) नीः + चल
(B)निश + चल
(C) निस + चल
(D)निः + चल
Answer- (D)

(235) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?

(A) उज्ज्वल
(B)निश्चल
(C) राजेन्द्र
(D)दुर्गम
Answer- (B)

(236) सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है-

(A) सप्तर + ऋषि
(B) सप्तः + ऋषि
(C) सप्त + ऋषि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(237 ) स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है

(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (B)

(238) दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-

(A) व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(239) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है ?

(A)अतएव
(B)रजनीश
(C) तपोगुण
(D)सदाचार
Answer- (B)

(240) प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है-

(A)प्रत् + उपकार
(B)प्रती + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D)प्रति + अपकार
Answer- (C)