Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(101) 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

(A)मंद
(B)सुस्त
(C)वृद्ध
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(102) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?

(A)वसंत
(B)विस्तार
(C)सर्दी
(D)शीतल
Answer- (A)

(103) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द सही है ?

(A)अंश- हिस्सा
(B)उपकार- भलाई
(C)कुल- किनारा
(D)तरंग- घोड़ा
Answer- (B)

(104) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?

(A)नगर- शहर
(B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री
(D)निसान- चिह्न
Answer- (D)

(105) इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?

(A)कलश
(B)कल्याण
(C)रसायण
(D)पूण्य
Answer- (D)

(106) इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?

(A) प्राण
(B)भष्म
(C)हिंदु
(D)चिन्ह
Answer- (A)

(107) सन्मान का शुद्ध रूप कौन सा होगा ?

(A) सम्मान
(B)समान
(C)सनमान
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(108) निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?

(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) थ, ध
(D) फ, भ
Answer- (B)

(109) तुम, तुमने, तुमलोगो यह वाक्य किस वचन से है ?

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्वि वचन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(110) 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?

(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
Answer- (A)