आलेखन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


आलेखन (Drafting) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. Reminder को हिन्दी में क्या कहते हैं?
(A) शासनादेश
(B) ज्ञापन या स्मृति पत्र
(C) कार्यालय आदेश
(D) अनुस्मारक
उत्तर- (D)

2. Drafting का हिन्दीकृत रूप हैं?
(A) विस्तारण
(B) संक्षेपण
(C) प्रारूपण
(D) टिप्पण
उत्तर- (C)

3. कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति हेतु निकाला जाने वाला पत्र कहलाता हैं?
(A) परिपत्र
(B) कार्यालय आदेश
(C) कार्यालय टिप्पणी
(D) अनुस्मारक
उत्तर- (B)

4. सरकारी पत्रों में क्या अनावश्यक हैं?
(A) स्पष्टता एवं शुद्धता
(B) क्रमबद्धता
(C) संक्षिप्तता
(D) व्यक्तिगत शैली
उत्तर- (D)

5. सरकारी पत्रों में सम्बोधन के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) महोदय/महोदया
(B) प्रिय श्री
(C) भवदीय/आप का विश्वासपात्र
(D) आपका शुभचिन्तक
उत्तर- (A)

6. सरकारी पत्र में विषय का उल्लेख किया जाता हैं?
(A) सम्बोधन के उपरान्त
(B) सम्बोधन से पूर्व
(C) पत्रांक व दिनांक के उपरान्त
(D) स्वनिर्देश के पूर्व
उत्तर- (B)

7. राजस्थान सरकार के कार्यालयीय पत्रों में सबसे ऊपर लिखा जाता हैं?
(A) पत्रक्रमांक व दिनांक
(B) विभाग का नाम
(C) पत्र का सन्दर्भ
(D) प्रेषिती का पदनाम
उत्तर- (B)

8. सरकारी पत्र में प्रेषिती का पद व पता लिखने के बाद लिखा जाता हैं?
(A) पत्र संख्या
(B) स्थान व दिनांक
(C) विषय
(D) स्वनिर्देश
उत्तर- (C)

9. सरकारी पत्रों में स्वनिर्देश के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) महोदय
(B) माननीय
(C) शुभचिन्तक
(D) भवदीय
उत्तर- (D)

10. सचिवालय के सभी पत्र
(A) उत्तम पुरुष में लिखे जाते हैं
(B) मध्यम पुरुष में लिखें जाते हैं
(C) अन्य पुरुष में लिखे जाते हैं
(D) तीनों पुरुष में लिखे जाते हैं
उत्तर- (A)