विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(1) 'अघ:' शब्द के साथ प्रयुक्त 'उपरि' शब्द किस प्रकार की शब्द कोटि में आएगा?
(A) पर्याय
(B) अनेकार्थी
(C) अनाधिक
(D) विलोम
उत्तर- (D)

(2) 'कृपा' किस शब्द का विलोम है?
(A) कोप
(B) कटु
(C) क्रोध
(D) क्रूर
उत्तर- (A)

(3) अनुरक्ति शब्द का विलोम है?
(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) उक्ति
(D) विज्ञप्ति
उत्तर- (B)

(4) 'सूक्ष्म' शब्द का विलोम है?
(A) सूक्ष्म
(B) सूक्ष्महीन
(C) स्थूल
(D) अस्थूल
उत्तर- (C)

(5) 'सुस्ती' का विलोम है?
(A) तन्दरुस्ती
(B) चुस्ती
(C) ताजगी
(D) सुस्तीविहीन
उत्तर- (B)

(6) 'मिथ्या' का विलोम शब्द कौन-सा हैं?
(A) आडम्बर
(B) धुंधला
(C) दिखाना
(D) सत्य
उत्तर- (D)

(7) 'अथ' का विलोम शब्द है?
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अघ
उत्तर- (B)

(8) 'शोषक' शब्द का विलोम चुनिए?
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) पोषित
उत्तर- (B)

(9) 'हर्ष' शब्द के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए?
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दुःख
(D) विषाद
उत्तर- (D)

(10) 'साक्षर' शब्द का विलोम क्या है?
(A) अशिक्षित
(B) अनपढ़
(C) सुरक्षर
(D) निरक्षर
उत्तर- (D)

(11) 'उद्धत' शब्द का विलोम क्या है?
(A) विनय
(B) अवनति
(C) अनुदार
(D) विनीत
उत्तर- (D)

(12) 'आरोह' का विलोम शब्द है?
(A) अवरोह
(B) क्रमबद्ध
(C) क्रमानुसार
(D) लगातार
उत्तर- (A)

(13) निम्न में से कौन-सा शब्द 'बुराई' का विलोम है?
(A) अच्छाई
(B) बढ़िया
(C) सुन्दर
(D) समाप्ति
उत्तर- (A)

(14) निम्नलिखित विकल्पों में से 'कृश' का विलोम शब्द चुनिए?
(A) हष्ट-पुष्ट
(B) केश
(C) भव
(D) विटप
उत्तर- (A)

(15) 'अल्पज्ञ' का विलोम दिए गए विकल्पों में से चुनिए?
(A) अभिज्ञ
(B) अवज्ञ
(C) कृतज्ञ
(D) सर्वज्ञ
उत्तर- (D)

(16) 'अक्षत' का विलोम है?
(A) क्षति
(B) चावल
(C) विक्षत
(D) पूर्ण
उत्तर- (C)

(17) निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है?
(A) अन्तरंग-बहिरंग
(B) उचित-अनुचित
(C) सुख-कष्ट
(D) सुसाध्य-दुःसाध्य
उत्तर- (C)

(18) 'अनादर' का विलोम शब्द हैं?
(A) मान
(B) सम्मान
(C) आदर
(D) सत्कार
उत्तर- (C)

(19) 'अभिज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) अज्ञ
(B) नज्ञ
(C) प्रज्ञ
(D) चतुर
उत्तर-(A)

(20) 'आस्था' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनास्था
(B) अविश्वास
(C) वैमनस्यता
(D) अन्धविश्वास
उत्तर- (A)